बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो गया । बेसब्री से इंतजार खत्म होने वाला है। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी साल शाहरुख की फिल्म पठान ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। 2 मिनट 47 सेकंड के इस ट्रेलर में फैंस को एक्शन, ड्रामा और रोमांस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है. ट्रेलर की शुरुआत शाहरुख के धांसू डायलॉग है। इसके बाद वह कई अलग-अलग लुक में दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख खान ने भी जवान मूवी को लेकर ट्वीट किया है, उन्होंने लिखा कि जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, साथ ही 7 सिंतबर 2023 को फिल्म दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमा घर में रिलीज़ होगी। मूवी की स्टार कास्ट की बात करें तो शाहरुख खान के अलावा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, नयनतार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है. मूवी में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. किंग खान समेत बड़े सितारों से सजी इस मूवी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि ‘जवान’ 7 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है.
Related Articles
Check Also
Close