सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले कई आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोपियों पर केस दर्ज हुआ है। इसमें महिलाओं से जुड़े अश्लील गाने और वीडियो के अलावा धार्मिक उन्माद फैलाने वाले या किसी धर्म विशेष को टारगेट करके आपत्तिजनक गाने बनाकर अपलोड करना शामिल है। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसमें दो लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पहला, सीवान जिला के सिसवन अंचल के वभनडीह की रहने वाली घा देवी (पति- रगहल गिरी) तथा दूसरा, दिल्ली के न्यू सीतापुरी पार्ट-1 के ब्लॉक-ए में रहने वाले गुड्डू रंगीला (पिता-परशुराम) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार भोजपुरी गायक गुड्डु रंगीला का दिल्ली स्थित पता इसमें दर्ज है। इन पर सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने का मुख्य रूप से आरोप लगाया गया है। यह मामला आईटी एक्ट के अलावा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अधीन दर्ज की गई है। अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि सभी वीडियो और गानों को अपलोड करने के लिए जिन दो फोन नंबरों का मुख्य रूप से उपयोग किया है, वे दोनों नामजद आरोपियों के नाम पर ही हैं। जांच में अब तक छह संदिग्ध मोबाइल नंबर का पता चला है। जिसकी जांच चल रही है। इससे यह पता चल पाएगा कि इस पूरे रैकेट में कौन-कौन संदिग्ध कहां से जुड़े हुए हैं। गूगल से भी इस मामले में जानकारी मांगी गई है।इन लोगों ने फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जितनी भी आपत्तिजनक और अश्लील सामग्रियां अपलोड की थी, फिलहाल सभी को ईओयू के स्तर से हटा दिया गया है। साथ ही जिस फेलबुक आईडी का उपयोग इसके लिए किया गया है, उन्हें भी बंद करके जांच की जा रही है। जिस आईपी पता से इनका ऑपरेशन किया जा रहा था, उन सभी की जांच चल रही है। इससे इसमें शामिल अन्य लोगों के नाम भी सामने आ सकेंगे।
Related Articles
Check Also
Close
-
ध्रुवि पटेल बनीं मिस इंडिया अमेरिका में रचा इतिहास22 September 2024