बॉलीवुड न्यूज़

फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा गया

फिल्म लापता लेडीज को ऑस्कर अवार्ड के लिए भेजा गया

Oscars 2025: आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडीज (Laapataa Ladies) 1 मार्च को इसी साल रिलीज की गई थी। कम बजट में बनी इस फिल्म ने आते ही धूम मचा दी। फिल्म की कहानी के साथ ही फिल्म के किरदार फ्रेश जोड़ी, गाने और म्यूजिक ने तो लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली। फिल्म की स्क्रीनिंग भारत के सर्वेच्च न्यायालय में भी की गई थी। फिल्म ने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब धूम मचाई है।
बता दें कि फिल्म की शानदार कहानी के कारण फिल्म को देश की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा जा रहा है। किरण राव की फिल्म को ऑस्कर 2025 में इंडिया से एंट्री मिली है। फिल्म को फॉरेन फिल्म कैटेगरी में एंट्री दी गई है। ऑस्कर में लापता लेडीज़ का मुकाबला फिल्म एनिमल, मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म अट्टम और कान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड पा चुकी ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ से होगा। असमी फिल्म के जाने माने डायरेक्टर जाहनु बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 मेंबर्स की कमिटी ने एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म कैटेगरी के लिए लापता लेडीज को सर्वसम्मति से चुना है।
बता दें कि इस साल ऑस्कर के लिए 29 फिल्में भेजी गई हैं। 12 हिंदी, 6 तमिल, 4 मलयालम। फिल्म में नजर आई थीं फ्रेश जोड़ियां किरण राव की फिल्म लापता लेडीज में फ्रेश जोड़ी देखी गई। नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव,
रवि किशन और छाया कदम, रवि किशन मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
फिल्म को लेकर किरण राव का सपना था कि फिल्म ऑस्कर के लिए चुनी जाए और आज किरण राव का सपना पूरा हो रहा है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस