भोजपुरी

डांडिया नाईट के लिए अक्षरा सिंह का ‘चांद की चकोरी’ हुआ रिलीज

डांडिया नाईट के लिए अक्षरा सिंह का 'चांद की चकोरी' हुआ रिलीज

Akshara Singh Song:नवरात्रि दुर्गा पूजा तीन अक्टूबर से शुरू हो रहा है। दुर्गा पूजा में डांडिया होता है। बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री में डांडिया नाईट के लिए एक से बढ़कर एक गाने मौजूद है। भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने एक नवरात्रि स्पेशल डांस वीडियो रिलीज किया है। नवरात्रि और दुर्गा पूजा त्योहार को देखते हुए अक्षरा ने यह गाना रिलीज किया है। जिसका नाम ”चांद की चकोरी’ है. इस गाने को फैंस का खूब पंसद कर रहे है।
नवरात्रि में अक्षरा की धूम
अक्षरा का यह गाना ‘चांद की चकोरी’ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस गुजराती ड्रेस में सख‍ियों संग गरबा करती हुई नजर आ रही हैं. अक्षरा सिंह की दिलकश अदाओं और जबरदस्त डांस मूव्स ने फैंस को दीवाना बना लिया है। यह गाना अक्षरा सिंह ने खुद अपनी आवाज में गाया है। गाने ने कुछ ही घंटों में 25 हजार से भी ज्यादा व्‍यूज बटोर लिए हैं। यह ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने की गीतकार हिमानी कपूर और संगीतकार प्राजक्ता शुक्रे हैं. डीओपी वेंकट महेश हैं. वहीं, पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।इस गाने के निर्देशक अलीशा सिंह और कैमरा मैन सूरज सिंह हैं. अक्षरा सिंह का ये गाना नवरात्री के डांडिया नाईट के लिए बहुत परफेक्ट है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस