‘ब्रेकिंग बैड’ फेम एक्टर मार्क मार्गोलिस का निधन हो गया है। मार्क ने 83 की उम्र में न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में अंतिम सांस लेकर दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वेटरन एक्टर के निधन की पुष्टि उनके बेटे ने की है। बेटे ने बताया कि मार्क लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे, और अब वह इस दुनिया में नहीं हैं। मार्क के निधन से इंडस्ट्री में शोक का माहौल है। फैंस समेत सितारे भी मार्क को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।
मार्क के निधन से ब्रायन क्रैंस्टन सतके में हैं। ‘ब्रेकिंग बैड’ स्टार ने एक्टर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट कर लिखा है, ‘आज एक दोस्त के निधन के बारे में जानकर मुझे बहुत दुख हुआ है।’ ब्रायन ने आगे लिखा, ‘मार्क मार्गोलिस बहुत ही शानदार इंसान थे। सेट पर काफी मस्ती-मजाक किया करते थे। मैं उन्हें हमेशा याद करूंगा।’
1939 में फिलाडेल्फिया में जन्मे मार्गोलिस ने एक्टिंग करियर को बढ़ाने के लिए न्यूयॉर्क का रुख किया था। मार्क ने ‘स्कारफेस’, ‘ऐस वेंचुरा: पेट डिटेक्टिव’ और ‘ब्लैक स्वान’ जैसी फिल्मों के साथ-साथ एचबीओ सीरीज ‘ओज’ में सहायक भूमिकाओं के साथ एक चरित्र एक्टर के रूप में सफल करियर बनाया था। वर्ष 2012 में मार्क को ‘ब्रेकिंग बैड’ के लिए एमी के लिए नामांकित किया गया था।