भोजपुरी गाना उप्र और बिहार के लोग काफी पंसद करते है। शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव जैसे सिंगर के गाने रिलीज के साथ ही इंटरनेट पर छा जाते हैं. बता दें कि दोनों का कुछ घंटे पहले एक नया भोजपुरी गाना ‘पातर तिरिया’ गाने रिलीज हुआ है, जिसे लोगों खुब पंसद कर रहे है।गाने को शिल्पी राज और खेसारी लाल यादव ने दिया है। वहीं, वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ सपना चौहान है। गाने के लिरिक्स टुनटुन यादव ने लिखे हैं। सपना चौहान दमदार लटके-झटके दिखाती दिख रही हैं। कुछ घंटे के अंदर इस गाने पर 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है।
Related Articles
Check Also
Close
-
भोजपुरी गायक रितेश पांडेय का नया गाना “पिरितिया के मारल” रिलीज10 September 2023









