भोजपुरी कलाकार सिंगर नीलकमल सिंह और अनुपमा यादव का नया गाना ‘ओढ़निया मेल बा’ ने रिलीज हो गया है। रिलीज होते ही म्यूजिक वर्ल्ड में धमाल मचा दिया है। टी-सीरीज हमार भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने में नीलकमल सिंह और अनुपमा यादव की आवाज लोगो को खूब पसंद आ रही है।
गाना ‘ओढ़निया मईल बा’ को लेकर नीलकमल सिंह ने कहा कि गाना मजेदार है. यह गाना एक प्यार भरा नोक झोंक पर आधारित है। मस्ती भरे अंदाज में अपने श्रोताओं के समक्ष पेश किया है। जिसे लोगो को पसंद आएगी।
प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि लाेग जिस हिसाब से हमारे गाने का समर्थन कर रहे है। यह कमाल का है। इस गाने में गीतकार आशुतोष तिवारी हैं. संगीतकार प्रियांशु सिंह हैं. निर्देशक बिभांशु तिवारी हैं. रिकार्डिस्ट ब्रिजेश बागी और कोरियोग्राफर असलम खान हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.