भोजपुरी एक्ट्रेस अमृता पांडेय की मौत की खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। यहा खबर सुनकर सभी लोग हरैान है। आखिर ऐसी कौनसी परेशानी आ गई थी कि अमृता ने आत्महत्या कर ली। अमृता 27 अप्रैल को बिहार के भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र में अपने अपार्टमेंट में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई थी। जैसे ही पुलिस को खबर मिली वो तुरंत अपार्टमेंट पहुंचे और लाश को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया। लेकिन अभी तक खुलासा नही हो पाया है।अमृता ने मौत से पहले व्हाट्सऐप पर एक स्टेटस लगाया था। दो नाव में सवार थी उसकी जिंदगी. हमने अपनी नाव डुबा के उसका सफर आसान कर दिया। हव करियर को लेकर काफी परेशान थीं और डिप्रेशन में भी थीं। उनका इलाज चल रहा था। साल 2022 में उनकी शादी बिलासपुर के रहने वाले चंद्रमणि झांगड़ से हुई थी. वह एक एनिमेशन इंजीनियर हैं। घरवाले इस बात से परेशान है कि उन्होंने ऐसा क्या महसूस किया जो अचानक जान देदी। अभी हाल में 18 अप्रैल को उनकी बहन की शादी हुई थी। शादी में वह बेहद खुश थीं. डिप्रेशन का भी इलाज का जल रहा था. पुलिस का कहना है कि अब इस मामले की जांच हर एंगल से किया जा रहा है।
Related Articles
Check Also
Close