Khesari Lal Yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने शानदार गायकी से भी जाने जाते है।खेसारी लाल यादव ने अर्श से फर्श तक का सफर तय किया है. कभी वे फिल्मों में एक्टिंग करते हुए दिखते हैं तो कभी फिल्मों के गानों की आवाज बनते हैं.
.वे आज भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार है। अब तक कई शानदार फिल्में दें चुके हैं और कई हिट गानों को भी उन्होंने आवाज दी है. फिलहाल हम आपसे बात करेंगे खेसारी के एक ऐसे गाने की जो आपको अकेले में ही देखना और सुनना चहिए. उनके इस गाने को यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज मिले हैं।
खेसारी लाल यादव और भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे के गाने ‘मरद अभी बच्चा बा’ की. साल 2018 में यूट्यब पर रिलीज हुआ ये गाना लोगों ने इतना सुना और पसंद किया कि इसके 272 मिलियन व्यूज हो चुके हैं।