Blog

लहंगा चोली पहनकर मोनालिसा ने फोटो किया शेयर मचल उठे फैंस

लहंगा चोली पहनकर मोनालिसा ने फोटो किया शेयर मचल उठे फैंस

मोनालिसा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसी फोटो शेयर की है कि जो बवाल मचा रही है। इस फोटो में मोनालिसा ने पिंक कलर का लहंगा चोली पहनकर कैमरे के सामने अपने हुस्न का जादू दिखायी है। वह सोशल मीडया पर फोटो शेयर किया जो बवाल मचा रही है। इस फोटो मोनालिसा ​पिंक कलर का लहंगा चोली पहनी है। चोली पर सिल्वर कलर से हैवी वर्क हुआ है । गले में सिल्वर कलर का पतला सा नेकलेस साथ ही सटल मेकअप के साथ बालों को ओपन किया हुआ है।
फैंस का उनके चेहरे से नजरें हटाना मुश्किल हो रहा है। फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘द नाइट इज स्टिग यंग’. इसके साथ ही हार्ट वाले आइकन के साथ शेयर किया है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस