Blog

दशहरा के पहले “चंदा कटाई भउजी”रिलीज

दशहरा के पहले “चंदा कटाई भउजी”रिलीज

दशहरा से पहले ही भोजपुरी श्रोताओं के लिए एक से बढ़कर एक गीत आ रहे है। भोजपुरी स्टार राकेश मिश्रा और गरिमा राज का नया गाना “चंदा कटाई भउजी” लोगों को खूब पसंद आ रहा है। यह गाना सवेरा म्यूजिक वर्ल्ड के आधिकारिक यूट्यूब चैनल से रिलीज होते ही वायरल हो गया है। जिसे दर्शकों काफी पंसद कर रहे है। गायक राकेश मिश्रा ने कहा कि दशहरा का त्योहार हमारे भोजपुरी संस्कृति में खास महत्व रखता है और ‘चंदा कटाई भउजी’ गाने के जरिये हमने इस पर्व की खुशी और उत्साह को दर्शाने की कोशिश की है।यह गाना हर घर में दशहरा के जश्न में रंग भरने के लिए बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस