भोजपुरी सिनेमा जगत में एक बार फिर से अपनी अदाकारी और गायकी से सबको हिलाकर रख देने के लिये समर सिंह ने वापसी की है. समर सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘हसल बाकी बा’ समर सिंह ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसमें उनका साथ अभिनेत्री एंजल लीजा ने दिया है. वहीं गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गया है। गाने में समर सिंह और एंजल की जोड़ी बहुत ही शानदार दिख रही है। एंजल के ठुमके दर्शकों को खूब भा रहे हैं.’हसल बाकी बा’ को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है वही इसको समर सिंह और एंजल लीजा पर फिल्माया गया है। गाने के लयरिक विकास चंचल ने लिखे हैं वही इसका म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है
Related Articles
Check Also
Close