भोजपुरी

Bhojpuri Song : समर सिंह और शिल्पी राज ने ‘हसल बाकी बा’ गाने पर मचाया धमाल

Bhojpuri Song : समर सिंह और शिल्पी राज ने 'हसल बाकी बा' गाने पर मचाया धमाल

भोजपुरी सिनेमा जगत में एक बार फिर से अपनी अदाकारी और गायकी से सबको हिलाकर रख देने के लिये समर सिंह ने वापसी की है. समर सिंह का नया भोजपुरी गाना ‘हसल बाकी बा’ समर सिंह ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है. जिसमें उनका साथ अभिनेत्री एंजल लीजा ने दिया है. वहीं गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने मिलकर गया है। गाने में समर सिंह और एंजल की जोड़ी बहुत ही शानदार दिख रही है। एंजल के ठुमके दर्शकों को खूब भा रहे हैं.’हसल बाकी बा’ को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है वही इसको समर सिंह और एंजल लीजा पर फिल्माया गया है। गाने के लयरिक विकास चंचल ने लिखे हैं वही इसका म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है

Related Articles

Back to top button
इन भोजपुरी अभिनेत्रियों कई बोल्ड सीन देकर मचा चुकी है तहलका अनन्या पांडे की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बनी एक ही दिन में लाखों रूपये कमा लेती हैं ये टीवी एक्ट्रेसेस